छत्तीसगढ़
Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले मे हुआ IED ब्लास्ट, सुरक्षा बल का जवान घायल
Cg News: कांकेर जिले में रोड प्रोटेक्शन में निकलने के दौरान हुआ IED ब्लास्ट. इसकी चपेट में सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान का शुरुआती इलाज वाहिनी मुख्यालय के अस्पताल कोयलीबेड़ा कैंप में किया गया. घायल जवान खतरे से बाहर बताया जा रहा है. जवान पानीडोबरी के बीएसएफ कैंप COB 30 बटालियन का है. घटना की पुष्टि कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक ने की. मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र की है.
आईडी ब्लास्ट से घायल जवान को रायपुर ले जाया गया. बेहतर उपचार के लिए हेलिकॉप्टर के जरिये रायपुर ले जाया गया. बीएसएफ का घायल जवान का नाम बी ईश्वर राव बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पानीडोबीर से हेटारकसा सड़क पर आईडी डिफ्यूज के दौरान यह हादसा हुआ.