Cg News: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD का ताजा अपडेट
Cg News: छत्तीसगढ़ में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से कड़ाके कि ठण्ड के साथ कोहरे से घनघोर छाया हुआ है । इसके चलते अगले तीन से पांच दिनों तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर जारी रहने का अनुमान है।
Read More:Cg News: बड़ी सफलता! सुरक्षा बलो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, इतने आतंकी हुए ढेर…सर्च ऑपरेशन जारी
ठण्ड का बना महारिकॉर्ड
पिछले 48 घंटे में राजधानी में पारा 7 डिग्री लुढ़का है, जो रेकॉर्ड है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री पर आ गया। यह सामान्य से एक डिग्री कम है। पिछले 10 सालों में दिसंबर में सबसे कम तापमान 30 तारीख को 2018 में 8.9 डिग्री रहा है। पिछले साल 21 दिसंबर को सबसे कम तापमान 12.2 डिग्री रहा था। ठंड को देखते हुए इस साल यह रेकॉर्ड टूट सकता है।
IMD के जानकारी अनुसार :-
इस जिले में स्कूलों के समय में किया गया बदलाव
इन प्रमुख स्थानों का अधिकतम तापमान/ न्यूनतम तापमान
स्थान – अधिकतम – न्यूनतम
रायपुर – 28.1 – 13.2
माना – 28.8 – 10.8
बिलासपुर – 27.0 – 12.9
पेंड्रारोड – 23.9 – 7.8
अंबिकापुर – 23.7 – 6.9
जगदलपुर – 29.3 – 14.5
दुर्ग – 29.4 – 9.9
राजनांदगांव – 29.0 – 12.5