छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Cg News: लेह-लद्दाख में तैनात छत्तीसगढ़ का बेटा शहीद,सदमे मे परिवार,यहाँ होगा सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Cg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले ग्राम कोड़िया निवासी आर्मी जवान लेह-लद्दाख में ऑन ड्यूटी शहीद हो गया। आर्मी जवान उमेश साहू पिछले कुछ समय से लेह-लद्दाख में पदस्थ थे। उनकी शहादत की खबर से पुरे गांव और परिवार में मातम पसर गया। क्योंकि देश ने फिर एक जवान खोया है.
Read more:Cg News: राजधानी में अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, इतने लाख की गांजा समेत कार हुयी जब्त
जानकारी के मुताबिक :-
जवान उमेश के मौसेरे भाई गौतम साहू ने बताया कि जिला प्रशासन से एक व्यक्ति गांव में आया था। उसने जानकारी दी कि उमेश साहू ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। 20 अक्टूबर को उसका पार्थिव शरीर आना था, लेकिन दोपहर तक दिल्ली से रवाना नहीं हुए थे। रात होगी तो 21 अक्टूबर को उसका अंतिम संस्कार ग्राम कोड़िया में किया जाएगा।
जवान उमेश साहू की घर – परिवार परिचय :-
जवान उमेश साहू आर्मी में हवलदार रैंक में पदस्थ थे। पिछले 10 वर्षों से भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश की सुरक्षा में तैनात थे। घर में उसके बुजुर्ग बीमार पिता और पत्नी व दो बच्चे हैं। जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। उमेश ही अपने घर का मुखिया था। दो साल पहले उसका छोटे भाई का निधन हुआ था। चार साल पहले उसकी मां भी चल बसी थी।
Read more:Cg News: राजधानी में अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, इतने लाख की गांजा समेत कार हुयी जब्त
करवा चौथ पर बना शोक का माहौल :-
शहीद जवान उमेश के निधन की सूचना करवा चौथ के दिन उनके परिवार को मिली। उनकी पत्नी करवा चौथ पर पति की लंबी आयु की कामना कर रही थी लेकिन उनके शहादत की खबर आई। पूरा परिवार शोक में डूब गया है।छत्त्तीसगढ़ का आर्मी जवान लेह लेह लदाख में शहीद हुआ है। इसके जवान का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम दुर्ग के कोकड़ी लाया जा रहा।



