छत्तीसगढ़

Cg News: स्कूल मे हुआ बड़ा हादसा, दो स्कूली बच्चे घायल,जाने पूरा मामला

Cg News भिलाई 14 सितंबर 2024। स्कूल में हादसे की एक बड़ी खबर आ रही है। डीएवी स्कूल में एक हादसे में दो छात्र घायल हो गये। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने क्लास रूम में ताला जड़ दिया। मामला भिलाई के चर्चित DAV सेक्टर 2 का है। जहां क्लास रूम में छत से प्लास्टर छात्रों के सर पर गिर गया। दो छात्र के घायल होने की खबर है।

जानकारी के मुताबमिक डीएवी स्कूल के क्लास फोर की कक्षा में छत से प्लास्टर भरभराकर गिर गया। घटना में दो छात्र समर और राघव घायल हो गये। इधर, चलती क्लास के बीच प्लास्टर गिरने से बच्चो की चीख पुकार मच गयी।

Cg News घटना की सूचना पर परिजन भी स्कूल पहुंचे। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने क्लास रूम में ताला जड़ दिया। परिजनों में इस घटना को लेकर काफी नाराजगी है। भट्ठी थाना पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची। स्कूल का पुलिसकर्मियों ने जायजा लिया।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button