छत्तीसगढ़

Cg News: राजधानी में देर रात हुआ सड़क हादसा, युवक-युवती की डिवाइडर से टकराई बाइक हुई मौत

Cg News रायपुर 23 मार्च 2024। देर रात रायपुर के VIP रोड पर बड़ा हादसा हो गया। घटना में युवक-युवती की जान चली गयी। घटना रायपुर के VIP रोड स्थित माना PTS चौक की बतायी जा रही है। घटना में दोनों युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गयी। युवक की पहचान अमन तिवारी और युवती की पहचान आहिजा पोद्दार के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक दोनों नया रायपुर की तरफ घूमने आये थे। आधी रात को दोनों लौट रहे थे, इसी दौरान पीटीएस चौक के पास बाइक को किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी। घटना रायपुर के वीआईपी रोड स्थित माना PTS चौक की बतायी जा रही है। बाइक सवार युवक युवती की मौके पर ही जान चली गयी।

Cg News घटना के बाद माना थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पहचान पत्र के आधार पर मृतक युवक की पहचान अमन तिवारी और आहिजा पोद्दार के रूप में हुई। युवती रायपुर के डीडी नगर की और युवक कवर्धा आरासिवनी का रहने वाला था। दोनों नया रायपुर की तरफ घूमने गए थे। इसी दौरान उनकी बाइक को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button