"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Chhatisgarh congress: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 47 बागिनेताओं को किया सस्पेंड, बीजेपी सपोर्ट करने का लगाया आरोप...
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhatisgarh congress: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 47 बागिनेताओं को किया सस्पेंड, बीजेपी सपोर्ट करने का लगाया आरोप…

CG Congess नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में पार्टी के खिलाफ करने वालों एक्शन शुरू हो गया है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी अपने बागी नेताओं पर कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस ने बिलासपुर जिले के 47 बागी नेताओं पर बड़ा एक्शन लिया है। सभी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है, वे सभी निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे। कोई बागवत कर पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं तो अंदर ही अंदर दूसरी पार्टी को समर्थन दे रहे हैं।

 

CG Congessस्थानीय नेताओं ने इसकी शिकायत पार्टी फोरम में की थी। पीसीसी को इसकी जानकारी दी गई थी। PCC के निर्देश के बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने 47 बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button