Budget 2025: बजट में गरीबों के लिए सरकार का बड़ा एलान, गिग श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर होगा रजिस्ट्रेशन…

Budget 2025 केंद्र सरकार का आम बजट (Budget 2025) पेश कर दिया गया है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसमें मिडिल क्लास से लेकर मजदूरों तक के हित में कई बड़े ऐलान किए हैं. शनिवार को अपने कार्यकाल का 8वां बजट भाषण देते हुए Nirmala Sitharaman ने ‘गिग वर्कर्स’ के ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने का ऐलान किया. सरकार के इस कदम से देश के करीब 1 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को लाभ होगा. आइए जानते हैं सरकार के इस ऐलान के बाद क्या-क्या होगा और कौन हैं ये गिग वर्कर्स?
श्रमिकों का मिलेगा पहचान पत्र
FM Nirmala Sitharaman ने मोदी 3.0 का पूर्ण बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि 1 करोड़ ‘गिग वर्कर्स’ को ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर रजिस्टर्ड किया जाएगा. इसके जरिए इन श्रमिकों को पहचान पत्र मुहैया कराने की व्यवस्था की जाएगी. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्मस के ‘गिग वर्कर’ न्यू एज सर्विस इकोनॉमी को गति देने में अहम रोल निभा रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार ई-श्रम पोर्टल पर उनके पहचान पत्र और रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था कर रही है.
PMJAY के तहत स्वास्थ्य कवरेज
Budget 2025ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ ही केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत इन 1 करोड़ गिग वर्कर्स को हेल्थ कवरेज देने का भा ऐलान किया है. बजट में दरअसल, ऑनलाइन प्लेटफार्म के लिए काम कर रहे गिग वर्कर्स के वेलफेयर के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम के बारे में घोषणा की गई है. इसे साफ शब्दों में समझें तो पीएम स्वनिधि योजना जैसी स्कीम को नया रूप देते हुए सोशल सिक्योरिटी स्कीम के तहत गिग वर्कर्स को ई-श्रृम पोर्टल में शामिल किया गया है. सरकार ने इनके लिए 30,000 रुपये का UPI-लिंक्ड क्रेडिट कार्ड जारी करने की भी बात कही है.