देश

पेजर के बाद अब वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट, 3 की मौत,सैकड़ों लोग हुए घायल

लेबनान में मंगलवार को पेजर में हुए धमाकों के बाद अब वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुए हैं। अलजजीरा के मुताबिक, इस हमले में अब तक 3 लोगों की मौत हुई है, वहीं सैकड़ों घायल हुए हैं। राजधानी बेरूत के कई इलाकों में धमाकों की जानकारी सामने आई है।

इनमें से एक धमाका हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार के बेटे के अंतिम संस्कार के समय हुआ। वह 17 सितंबर को पेजर में हुए धमाके में मारा गया था। ​​​​लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाके एक-दूसरे से बातचीत के लिए इन वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं।

इन वॉकी टॉकी का नाम ICOM V 82 है, जो जापान में बनती हैं। मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच लेबनान में यह दूसरा बड़ा तकनीकी हमला है। इससे पहले ब्रिटिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने हिजबलुल्लाह के 5000 पेजर्स में विस्फोटक लगाए थे।

ये पेजर्स कोड की मदद से ऑपरेट होते हैं। इन्हें इस साल की शुरुआत में लेबनान भेजा गया। मंगलवार को इन पेजर्स पर एक मैसेज आया जिसने विस्फोटक को एक्टिवेट कर दिया। हमले में 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में हिजबुल्लाह के 8 सदस्य और 2 बच्चे शामिल है। इस हमले में 3000 से ज्यादा घायल हुए हैं। इनमें लेबनान में मौजूद ईरान के राजदूत भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button