कृषि समाचार

भेसो की इस नस्ल से कमाए रोज के पांच सो से छह सो रूपये , जाने क्या है पालने के तरीके

किसान भाई लोग आजकल बहुत से व्यक्ति अपने लिए नए नए व्यवसाय को चुन रहे है इसके लिए अगर आप खेती के साथ-साथ पशुपालन और डेयरी व्यवसाय से अधिक मुनाफा कमाने के लिए भैंस पालन के माध्यम से अपना डेयरी व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो मुर्रा भैंस सबसे उपयुक्त मानी जाती है। जिससे किसान खेती और पशुपालन करके अधिक आय अर्जित कर सकते हैं। आज के इस खबर में आपको इसके बारे में बताने जा रहे है जिससे की आप खेती के साथ साथ और अपनी आय को अर्जित कर सको|

मुर्रा भैंस देती है गाढ़ा दूध

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान समय में गाय के दूध की तुलना में भैंस के दूध को प्राथमिकता दी जाती है इसके पीछे की वजह यह है की भेस का दूध गाढ़ा होता है। इसी वजह से देशभर में इन नस्लों की भैंसों को बहुतायत में पाला जाता है, ताकि इनके दूध से अच्छा मुनाफा कमाया जा सके। और तो और आपको बता दे की इस भेसो से आप अच्छी मात्रा में खाद भी प्राप्त होता है जो की आपकी फसलों के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है|

 

भेसो की इस नस्ल से कमाए रोज के पांच सो से छह सो रूपये , जाने क्या है पालने के तरीके

पशुपालन के लिए मिल जाती है सब्सिडी

किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन करके भी अपनी आय बढ़ा सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. पशुपालन के लिए सरकार की ओर से पशुओं को खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है. इसके अलावा पशुओं का बीमा भी करवाया जाता है ताकि पशु हानि होने पर नुकसान की भरपाई की जा सके। ऐसे में पशुपालक किसान पशुओं के लिए डेयरी खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. बाजार में दूध और दूध से बने उत्पादों की मांग के कारण आज डेयरी उद्योग काफी फायदे का सौदा साबित हो रहा है।

यह भी पढ़े :प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है ,कैसे उठाये योजना का लाभ

डेयरी से भी कमा सकते है अच्छा पैसा

इतना ही नहीं अगर आप भी पशु पालना चाहते हैं या पशुओं की डेयरी को अपने क्षेत्र में खोलना चाहते हो तो इसके लिए आपको भेस की उत्तम अच्छी नस्ल का चयन करना चाहिए ताकि अधिक दूध के साथ-साथ आपको इससे बेहतर लाभ भी मिल सके। आपको बता दे की अपने क्षेत्र में डेयरी खोलने के लिए आपको कुछ बातो का आवश्यक रूप से ध्यान रखना पड़ेगा जिसके लिए की आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें बता रहे है जो की कुछ इस प्रकार से है.

भेसो की इस नस्ल से कमाए रोज के पांच सो से छह सो रूपये , जाने क्या है पालने के तरीके

01.शहरों में डेयरी उत्पादों जैसे दूध, दही, घी, मक्खन, पनीर की बहुत ज़्यादा माँग है। इसलिए हम आपको सलाह देंगे कि आप शहर में ही डेयरी का व्यवसाय शुरू करें। संभव हो सके, तो डेयरी उत्पादों की पैकिंग करके उसे ऑनलाइन बेचें, इससे आपको ज़्यादा फ़ायदा होगा। दरअसल, ऑनलाइन सामान बेचने से व्यवसाय का दायरा बढ़ता और ज़्यादा ग्राहक भी मिलते हैं। अगर आपके पास ज़्यादा ग्राहक होंगे, तो व्यवसाय में ज़्यादा फ़ायदा होना तय है।

यह भी पढ़े :Mahtari Vandana Amount: महतारी वंदन योजना राशि वितरण का कार्यक्रम स्थगित,जल्द ही नई तारीख की घोषण

02. आप अपने डेयरी उत्पादों को आसानी से फ़्लिपकार्ट और अमेजन के ज़रिए ज़्यादा दूर तक बेच सकते हैं। हालांकि, कोई भी खाद्य पदार्थ का व्यवसाय करने के लिए आपके पास FSSAI का लाइसेंस होना चाहिए। बिना इसके आप ऑनलाइन तो क्या लोकल स्तर पर भी व्यवसाय नहीं कर सकते हैं। इसलिए अगर आप डेयरी का व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो FSSAI लाइसेंस के लिए अभी आवेदन कर दें।

03. इसके अलावा आज के डिजिटल युग में हर व्यवसाय को ऑनलाइन ही मैनेज़ करने की सलाह दी जाती है। अगर आप व्यवसाय को ऑनलाइन मैनेज़ करेंगे, तो आपका काफ़ी समय और पैसा बचेगा। जिसे आप अपने बिज़नेस में लगाकर उसे आगे बढ़ा सकते हैं। व्यवसाय को ऑनलाइन मैनेज़ करने से मतलब व्यवसाय की बैंकिंग, बिलिंग, अकाउंटिंग, टैक्स और इन्वेंटरी सब कुछ ऑनलाइन ही मैनेज़ करें। इस तरह व्यवसाय मैनेज़ करते समय किसी तरह की कोई गलती नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button