कृषि समाचार

Kali Mirch Ki Kheti: काली मिर्च की खेती से बंपर कमाई, जानिए इसके बारे में सबकुछ

Kali Mirch Ki Kheti: काली मिर्च की खेती से बंपर कमाई, जानिए इसके बारे में सबकुछ। भारत के घर-घर में काली मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है. देश में बढ़ी संख्या में इसकी खेती और व्यापर किया जाता है.  काली मिर्च की खेती ऐसी ही एक खेती है. इसमें किसान भाई बड़ी आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं. देश में सबसे ज्यादा काली मिर्च का उत्पादन केरल में होता है. रिपोर्ट्स के अनुसार केरल में 98 फीसदी काली मिर्च का उत्पादन होता है. तमिलनाडु व कर्नाटक में भी काली मिर्च का उत्पादन होता है.

Kali Mirch Ki Kheti

इसको खास देखभाल की जरूरत होती है समय-समय पर फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते रहें. 3 वर्ष के बाद हर बेल को 20 किलो खाद या फिर कम्पोस्ट, 300 ग्राम यूरिया, 250 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश और 1 किलो सुपर फास्फेट लगाना चाहिए. वैसे तो इस पर कीट हमला नहीं करते हैं मगर कई इनकी वजह से फसल खराब हो सकती है. जिन पर काबू पाने के लिए बेलों व फलों पर मैलाथियान या फिर कार्बेरिल का छिड़काव करना चाहिए. बेल के नीचे खुदाई करने से भी कीटों का खतरा कम हो जाता है.

Related Articles

Back to top button