स्वास्थ्य

Benefits of jaggery: रोज गुड़ खाने से शरीर को मिलते हैं 9 बड़े फायदे…

Benefits of Jaggery: कभी कुछ मीठा खाने का मन करे और घर में कोई मिठाई न हो तो एक प्राकृतिक मिठाई यानी गुड़ (Jaggery) तो हमें मिल ही जाता है. ये सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत का भी खजाना है. गुड़ सर्दियों में अमृत का काम करता है. यह तो आपको भी पता होगा कि गुड़ खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन अगर आप इसके अद्भुत फायदों के बारे में नहीं जानते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ गजब के फायदों के बारे में.

 

1. वजन घटाने में मदद करता है

अगर आप भी अपना वजन घटाना चाहते हैं तो खाने के बाद गुड़ खाएं. दरअसल गुड़ में मौजूद फाइबर वजन कम करने में मदद कर सकता है. इसमें मौजूद पोटैशियम, कैल्शियम, कॉपर, और जिंक जैसे पोषक तत्व (Nutrients) शरीर के लिए जरूरी होते हैं. गुड़ खाने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और पाचन क्रिया बेहतर होती है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.

 

2. तुरंत एनर्जी देता है 

अगर आप थकान या कमजोरी महसूस हो रही तो गुड़ से फायदा हो सकता है. इसमें कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट (Complex Carbohydrates) भरपूर मात्रा में होते हैं जो शरीर में एनर्जी लेवल को बढ़ाते हैं.

 

3. इम्यूनिटी बढ़ाता है

अच्छी इम्यूनिटी आपको संक्रमणों से बचाने में मदद करती है. गुड़ में विटामिन C, B6, जिंक और सेलेनियम जैसे इम्यूनिटी बढ़ाने वाले माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं. इतना ही नहीं यह एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भी भरपूर होता है, इसलिए ये इम्यूनिटी बूस्टर का भी काम करता है.

 

4. स्किन का भी रखता है ख्याल

त्वचा की सेहत के लिए भी गुड़ बहुत फायदेमंद है. गुड़ खून से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर करता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करके स्किन को साफ रखने में मदद करता है.

 

5. मूड को रखता है अच्छा

गुड़ एक बढ़िया मूड बूस्टर है जिससे मूड को खुशनुमा बनाए रखने में मदद मिलती. अगर आप प्रोसेस्ड शुगर की बजाय नेचुरल स्वीटनर गुड़ खाते हैं तो आपको कमाल के लाभ मिल सकते हैं.

 

6. गैस की समस्या में फायदेमंद

अगर पेट में गैस की समस्या है तो हर रोज एक गिलास पानी या दूध के साथ गुड़ लेने से पेट में गैस नहीं बनती.

 

7. एनीमिया के रिस्क को कम करता है

एनीमिया में हीमोग्लोबिन लेवल काफी कम हो जाता है. इस वजह से शरीर में आयरन की कमी हो जाती है. गुड़ में काफी मात्रा में आयरन होता है, जो शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने में मदद करता है. इसलिए एनीमिया के मरीजों के लिए भी गुड़ काफी फायदेमंद है.

 

8. सर्दी-जुकाम में फायदेमंद

सर्दी में तो गुड़ को अमृत समान माना जाता है. इसकी तासीर गर्म होती है, इस वजह से यह सर्दी, जुकाम और कफ जैसे समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है.

 

9. ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है

सुबह खाली पेट गुड़ खाने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है. गुड़ में पोटेशियम और सोडियम पाया जाता है जो शरीर में एसिड के स्तर को कम करते हैं और रेड ब्लड सेल्स को हेल्दी बनाते

Related Articles

Back to top button