
Bank Holidays next week: जनवरी का महीना त्योहारों और खास मौकों से भरा हुआ है। ऐसे में बैंक भी कई दिनों तक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जनवरी 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसे में अगर आप अगले हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो बैंक हॉलिडे लिस्ट पहले से चेक कर लें।
जनवरी में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
जनवरी 2026 में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं। नियम के मुताबिक, सभी सरकारी और निजी बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं, जबकि सभी रविवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता।
12 से 18 जनवरी तक किन-किन तारीखों पर बैंक रहेंगे बंद?
12 जनवरी: पश्चिम बंगाल में स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
14 जनवरी: मकर संक्रांति और माघ बिहू के कारण गुजरात, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और असम में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल, पोंगल, माघे संक्रांति और मकर संक्रांति के चलते तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
16 जनवरी: तमिलनाडु में थिरुवल्लुवर दिवस के कारण अवकाश रहेगा।
17 जनवरी: तमिलनाडु में उझावर थिरुनाल की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
18 जनवरी: रविवार होने के कारण देशभर में बैंक अवकाश रहेगा।
राज्य के हिसाब से छुट्टियां होती हैं अलग
भारत में बैंक छुट्टियां सभी राज्यों में एक जैसी नहीं होतीं। कई अवकाश स्थानीय त्योहारों, सांस्कृतिक आयोजनों और क्षेत्रीय परंपराओं से जुड़े होते हैं। इसलिए जरूरी है कि ग्राहक अपने राज्य और शहर के अनुसार बैंक छुट्टियों की जानकारी पहले से ही जांच लें, ताकि किसी जरूरी काम में परेशानी न हो।
बैंक बंद होने पर कौन-सी सेवाएं रहेंगी चालू
भले ही बैंक की शाखाएं बंद रहें, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहती हैं। नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI के जरिए पैसों का लेन-देन किया जा सकता है। नकद जरूरत पड़ने पर ATM से पैसे निकाले जा सकते हैं। हालांकि, चेक क्लियरेंस और प्रॉमिसरी नोट से जुड़े काम इन छुट्टियों के दौरान नहीं हो पाते।
Bank Holidays next weekअगर आपको चेक जमा करना है, ड्राफ्ट बनवाना है या कोई जरूरी दस्तावेजी काम निपटाना है, तो बेहतर होगा कि बैंक छुट्टियों से पहले ही तैयारी कर लें। अचानक बैंक बंद मिलने से न सिर्फ समय खराब होता है, बल्कि जरूरी काम भी अटक सकता है।



