गरीबो के लिए बड़ा ऐलान, अब बिना Ayushman Card के फ्री में ऐसे करा पाएंगे इलाज?
Ayushman Card:
सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की, जिससे आम जनता 5 लाख तक का इलाज फ्री में करा सकते हैं। इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया जाता है। लेकिन सीएम योगी ने आयुष्मान कार्ड से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास कार्ड नहीं होगा वह लोग भी फ्री में इलाज करवा पाएंगे।
Read More:Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिलों में नक्सलियों ने ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा, जाने घटना की वजह??
सीएम योगी का बड़ा ऐलान?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता के लिए बड़ा ऐलान किया है। हाल ही में उनके पास कुछ लोग मदद के लिए पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने बीमारियों के इलाज के लिए मदद मांगी थी। जिसपर सीएम योगी ने अफसरों को तुरंत निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनको इलाज के लिए पैसों की जरूरत है, उनका भी ट्रीटमेंट किया जाए। सीएम ने इसके लिए जो भी प्रक्रिया होगी उसको जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
Ayushman Card:
इस दौरान यूपी सरकार ने कहा कि जिन लोगों के पास इलाज के पैसे नहीं और आयुष्मान कार्ड भी नहीं बनाया गया है, ऐसे लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार पैसे देगी। इलाज के दौरान अस्पताल का जो भी खर्च होगा वह राज्य सरकार उठाएगी। इसके साथ ही ये भी निर्देश दिए गए कि अब तक जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है वह भी बनवाया जाए। सीएम के इस आदेश से जरूरतमंद लोगों को काफी राहत मिली है।
Read more:Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन के चलते-चलते अचानक थमें पहिए,यात्रीयो मे मचा हड़कंप, जाने वजह
आयुष्मान कार्ड से इन लोगो को मिलता है फायदा…!!
आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए केंद्रीय सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी। जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड होता है उनको अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में मिलता है। इसके तहत कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण के अलावा कई बीमारियों का इलाज कराया जा सकता है।