देश
200 फीट गहरी खाईं में जा गिरी बारातियों से भरी जीप, लोगो में मंची चीख – पुखार….जाने पूरी घटना

ACCIDENT NEWS कोटद्वार: एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आयी है जहां बारातियों से भरी जीप 200 फीट गहरी खाईं में जा गिरी. हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना में 10 लोग गंंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में अफरा – तफरी मंच गयी।
Read more:Oxidised Jewellery Set: गरबा के लिए आ गया है महिलाओ के लिए ज्वेलरी सेट,देखे शानदार डिजाइन
पूरा मामला :- लैंसडौन तहसील क्षेत्र के सिसल्डी-सिलवाड़ मोटर मार्ग पर नौगांव के पास की है. जहां वाहन में सवार कुल 15 लोग खाईं में जा गिरे. जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची
ACCIDENT NEWS
मृतकों की पहचान :-
मुकेश सिंह निवासी गुनियाल, नूतन और धीरज सिंह निवासी गुनियाल के रूप में हुई है,
Read more:Shardiya Navratri 2024 3rd Day: आज है माँ के तीसरे रूप की पूजा,जाने माँ चंद्रघंटा की कथा और मंत्र