RGH NEWS प्रशांत तिवारी आज छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रायगढ़ इकाई ने भी आज जिला कलेक्टर के माध्यम से छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया है इस ज्ञापन में उन्होंने एबीवीपी के छत्तीसगढ़ प्रान्त के 52 वे अधिवेशन में पारित किए गए प्रस्ताव के सम्बंध में बताया है।
आज रायगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश का प्रांतीय 52 वां अधिवेशन जनवरी माह में दुर्ग में सम्पन्न हुआ है जिसमे पूरे प्रदेश के प्रतिनिधि छात्र-छात्राओं ने शिरकत की थी।इस अधिवेशन में सर्वसम्मति से वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य, वर्तमान परिदृश्य व छात्रवृत्ति-एक अधिकार पर प्रस्ताव पारित किया गया है।इन प्रस्ताव के माध्यम से परिषद ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार तथा सामाजिक जीवन को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी वर्गों से सहयोग की अपील की है।
उन्होंने इस आवेदन के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश में स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण के निर्माण में बाधक रहे विभिन्न मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहा है।इन्ही सब मुद्दों के साथ आज ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर एस के टण्डन को दिया गया जो आगे रायगढ़ कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किआ जाएगा।