रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
RGHNEWS ब्रेकिंग :- रायगढ़ में नहीं थम रहा है कोरोना का कहार, आज शहर एवं जिले में मिले 177 मरीज

RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ जिले में अभी अभी फिर कोरोना ब्लस्ट हुआ है। बता दे की आज पहले चरण में 24 दूसरे चरण में 13 तो तीसरे चरण में 23 तो चौथे में 24 और पांचवें में 75 और छठवें चरण में 18 कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। अभी तक टोटल 177 सामने आ चुके हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भी सामने आए है।