गोपी बहु का दूल्हा देख हो जायेंगे हैरान
फैंस ने बोला चिराग लेकर ढूंढा है
टीवी जगत की फेमस गोपी बहु है
देवोलिना को उनका जीवन साथी मिल गया है
बीते दिनों में देवोलिना की हल्दी मेहंदी की वीडियो वायरल हुई है
देवोलिना की शादी की पोस्ट देख कर लोग हैरान रह गए थे
शोबिज वर्ल्ड में इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं थी
फैंस ये सोच रहे थे की देवोलिना ने किस्से शादी की है
देवोलिना ने फैंस के साथ शादी की फोटो शेयर करते हुए कहा मई प्राउडली कह सकती हु की मेरी शादी हो गई है
मई चिराग लेकर भी ढूंढती तो तुझ जैसा नहीं मिलता तुम मेरी हर दर्द दुआ का जवाब हो
देवोलिना ने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज़ सेख से शादी की है