बिजनेस

LPG Gas cylinder में सरकार ने क‍िया बड़ा बदलाव

LPG Gas Cylinder:केंद्रीय पेट्रोल‍ियम मंत्री हरदीप स‍िंह पुरी  ने कहा क‍ि यह एक क्रांतिकारी बदलाव है क्‍योंक‍ि ग्राहक एलपीजी सिलेंडर को ट्रैक कर सकेंगे.

अगर आपके पास भी घरेलू गैस स‍िलेंडर (LPG Gas Cylinder) का कनेक्‍शन है तो यह खबर आपके काम की है. इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी खुश हो जाएंगे. इंड‍ियन ऑयल कॉरपोरेशन ल‍िम‍िटेड (IOCL) की तरफ से QR कोड (QR Code) बेस्‍ड स‍िलेंडर को लॉन्‍च क‍िया गया है

Read more:हार्दिक पांड्या ने भी नहीं दिया मौका तो इस स्पिनर का करियर हो जाएगा खत्म!

उन्‍होंने बताया QR कोड के जर‍िये ग्राहक स‍िलेंडर के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे. मसलन स‍िलेंडर को कहा पर बोतल बंद (र‍िफल‍िंग) क‍िया गया है और स‍िलेंडर से जुड़े क्‍या सेफ्टी टेस्‍ट क‍िए गए हैं. QR कोड को मौजूदा स‍िलेंडर पर लेबल के माध्‍यम से च‍िपकाया जाएगा, वहीं नए स‍िलेंडर पर इसे वेल्‍ड क‍िया जाएगा

यून‍िट कोड बेस्‍ड ट्रैक के तहत पहले फेज में क्‍यूआर कोड के साथ एम्‍बेडेड 20 हजार ए‍लपीजी स‍िलेंडर जारी क‍िए गए. बता दें क‍ि यह एक प्रकार का बारकोड है, ज‍िसे ड‍िज‍िटल ड‍िवाइस द्वारा रीड क‍िया जा सकता है. पुरी ने कहा क‍ि अगले तीन महीनों में सभी 14.2 क‍िलोग्राम के घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर पर क्‍यूआर कोड लग जाएगा

LPG Gas Cylinder:उन्‍होंने कहा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लॉन्‍च होने से पहले देश में स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन की उपलब्धता ग्रामीण परिवारों के लिए बड़ी चुनौती थी

 

Related Articles

Back to top button