हार्दिक पहली बार ससुराल गए
हार्दिक सुर्खियों में चलते रहते है
हार्दिक पहली बार ससुराल गए इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रहा है
हार्दिक पांडया भारतीय टीम के आलराउंडर प्लेयर है
हार्दिक पांडया ससुराल पहुंचने का वीडियो खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया
हार्दिक पांडया ने लिखा फ़ोन और वीडियो कॉल के बाद आखिरकार अपनी फ़ैमली से मिला
वीडियो में हार्दिक अपने सास ससुर से मिलते हुए दिखाई दे रहे है
उनकी सास हार्दिक को देख इतना खुश हुई की उन्हें किस कर बैठी
वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है
हार्दिक और नतासा की सादी 2020 में हुई थी
नतासा ने पहली मूवी सत्याग्रह से अपने केरियरकी शुरुआत की
हार्दिक का एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्या है