मनोरंजन

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान समेत पत्नियों के साथ बेवफाई कर चुके हैं ये एक्टर्स, यह नाम भी हैं शामिल

Bollywood Famous Actor Cheat her wife: प्यार में धोखा देने वाले लोगों की इस दुनिया में कमी नहीं है। आम जन हो या कोई बड़ी हस्ती, प्यार में कोई भी धोखा दे सकता है।

पति-पत्नी के बीच का रिश्ता इकलौता ऐसा रिश्ता है जिसमें खून का रिश्ता मायने नहीं रखता। जो आपसी समझ और विश्वास पर टिका होता है। ये रिश्ता समझदारी के साथ निभाया जाए तो बेहद आसान और अगर ना समझा जाए तो उलझनों भरा हो सकता है। वहीं बॉलीवुड में पति-पत्नी के कई ऐसे रिश्ते हैं जो आए दिन टूट जाते हैं। बॉलीवुड की दुनिया में कुछ कलाकार शामिल हैं जिन्होंने प्यार में अपने पार्टनर को धोखा दिया और दूसरी शादी कर ली।

ज्यादातर एक्टर्स अपनी पत्नियों के साथ बेवफाई कर जाते हैं और वहीं उनकी पत्नियां अकेले घर से लेकर बच्चों तक की परवरिश करने को मजबूर हो जाती हैं। बेवफाई की इस लिस्ट में अभिनेता बच्चन, शाहरुख खान और सैफ अली खान जैसे दिग्गज शामिल हैं। वहीं अगर इन एक्टर्स के नाम सामने आए तो आप चौंक जायेंगे।

1) अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन का नाम इस मामले में चौका देने वाला है। उन दिनों की बात है जब जया से शादी करने के बाद भी अमिताभ बच्चन उनसे बेवफाई कर रहे थे। लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। जया बच्चन को वक्त रहते उनकी बेवफाई का पता चल गया। इनके रिश्ते की अहम बात यह है कि, इतना होने के बाद भी रिश्ता संभल गया।

2) शाहरुख खान

अभिनेता शाहरुख खान भी अपनी खूबसूरत पत्नी गौरी खान के साथ खुलेआम धोखा देते हुए पकड़े गए। जी हां, जब शाहरुख की डॉन फिल्म आई तो वह प्रियंका चोपड़ा को डेट कर रहे थे। गौरी वहां पहुंच गई और उनकी पत्नी ने खुलेआम पकड़ लिया। हालांकि यह रिश्ता भी टूटते टूटते बच गया।

3) आमिर खान

अपनी पत्नी से बेवफाई के मामले में आमिर खान दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने अपनी शादी का 16 साल रीना दत्ता के साथ बिताया। इन दोनों की शादी टूटने की असल वजह आमिर खान का शक था। पहले तो अपनी शादी में आमिर खुबियां देखते रहे, जैसे-जैसे शादी पुरानी होती गई उन्होंने खामियां देखना शुरु कर दिया। फिर क्या था प्यार भरे रिश्ते की दीवार को शक जैसे पत्थर ने तोड़ गिराया। और इसके बाद आमिर ने किरण राव से शादी कर ली।

4) सैफ अली खान

सैफ अली खान ने 21 साल की उम्र में अमृता से शादी की थी। उसके बाद उनके दो बच्चे हुए थे सारा और इब्राहिम। फिर उन दोनों के बीच अनबन हुई जिसके चलते उन दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था। वहीं कोर्ट ने अपने फैसले में बच्चों की कस्टडी अमृता को दे दी थी। ऐसे में सारा और उनके भाई इब्राहिम को अपना बचपन बिना पिता के ही बिताना पड़ा था। सारा के पिता सैफ अली खान अलग घर में रहने लगे थे। जिसके बाद ही सैफ ने एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी कर ली। अब सैफ और करीना दो बच्चों के माता-पिता हैं।

Related Articles

Back to top button