अब XE वैरिएंट से हड़कंप.. चौथी लहर लेकर लौट रहा कोरोना
नई दिल्लीः Corona returning with fourth wave क्या देश में कोरोना एक बार फिर से चौथी लहर के साथ लौट रहा है, यह सवाल हम सबको परेशान कर रहा है। इसकी वजह यह है कि देश में ओमिक्रॉन, डेल्टा, बीए.2 से बहुत अलग और अधिक ताकतवर XE वैरिएंट की एंट्री हो गई है। गुजरात में 89%, हरियाणा में 50% और दिल्ली में 26% तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले महज एक सप्ताह में बढ़े हैं। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 13 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 299 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.49% हो गई है। वहीं देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले को देख मोदी सरकार ने राज्यों को अलर्ट किया है। 5 राज्यों को अलग से एडवाइजरी जारी कर सतर्कता बरतने को कहा गया है
Rohit Sharma Fined: हार के बाद रोहित को हुआ लाखों का नुकसान
Corona returning with fourth wave कोरोना के नए वैरिएंट XE ने भारत के 2 राज्यों (गुजरात और मुंबई) में दस्तक दे दी है। इधर, मुंबई में एक बार फिर से XE वैरिएंट से संक्रमित शख्स मिलने का दावा किया गया है, तो उधर गुजरात में भी एक शख्स की रिपोर्ट XE संक्रमण के लिए पॉजिटिव आई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक COVID-19 का यह नया वैरिएंट XE काफी संक्रामक है और काफी तेजी से फैलता है। महाराष्ट्र और गुजरात में XE वैरिएंट के नए मामले मिलने के बाद देशभर के लोगों में कोरोना की चौथी लहर आने की चिंता बढ़ने लगी है। WHO ने XE वैरिएंट को कोरोना के BA.2 वैरिएंट से 10 गुणा से ज्यादा संक्रामक बताया है।
अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई कार, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत
XE वैरिएंट भारत में ला सकता है कोरोना की चौथी लहर
भारत के कई राज्यों में XE वैरिएंट के कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद सरकार अलर्ट है। ताजा हालात को देखते हुए ऐसी संभावना बन रही है कि XE वैरिएंट COVID-19 चौथी लहर ला सकता है। XE India अत्यधिक तेजी से फैलने वाला और संक्रामक है। बता दें कि IIT कानपुर की टीम ने पहले ही जून 2022 में भारत में कोरोना की चौथी लहर (COVID-19 XE Variant) आने की भविष्यवाणी की है। इसमें कहा गया है कि कोरोना की चौथी लहर जून में आने के बाद अगले 4 महीने तक जारी रहेगी। अगस्त 2022 में कोरोना की चौथी लहर पीक पर रहेगी। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण के बाद खतरा कम है।