Suicide:मुकम्मल नहीं हुआ इश्क: प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, इलाके में फैली सनसनी

Suicide: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के बस्ती बगरा पिपरबहरा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने गांव के पास के जंगल में एक पेड़ पर एक प्रेमी जोड़े का शव लटका देखा. ग्रामीणों की सूचना पर पेण्ड्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की विवेचना में जुट गई है.
पूरा मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के बस्तिबगरा पीपर बहरा गांव से लगे जंगल का है. जहां पर कल शाम जब गांव के कुछ ग्रामीण जंगल से जानवरों को लेकर वापस गांव की ओर जा रहे थे, तभी उनकी नजर जंगल के पेड़ पर पड़ी.
जहां पर प्रेमी जोड़े का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना गांव के कोटवार को दी. कोटवार ने जंगल मे फांसी के फंदे पर प्रेमी जोड़े के शव लटके होने की सूचना पेण्ड्रा पुलिस को दी. हालांकि कल शाम होने के कारण पुलिस टीम आज सुबह ही मौके के लिए रवाना हुई.
प्रेमी जोड़ों की पहचान पास के गांव की रहने वाली प्रेमिका निरसिया पैकरा जो पास के गांव रामगढ़ की रहने वाली है. प्रेमी पिपरबहरा गांव का रहने वाला है. अभी कुछ महीने पहले अक्टूबर माह में निरसिया का प्रेम संबंध रामगढ़ में रहने वाले शादीशुदा युवक महेश कुशराम से हो गया था.
दोनों गांव से भाग कर हैदराबाद चले गए थे. अभी होली त्योहार में दोनों वापस अपने गांव पहुंचे थे. वापसी में इनके घर के पारिवारिक विवाद के चलते इनको संबंध को लेकर कुछ विवाद भी हुआ था, जिसके बाद कल शाम इन दोनों का शव गांव के पास स्थित जंगल में फांसी पर लटका मिला.
हालांकि पेण्ड्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुच कर जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्ट मार्टम करवा कर परिजनों को शव का अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही खुदखुशी का सही कारण सामने आने की बात कही है.



