देश

Sunetra Pawar Deputy CM: अजित पवार के निधन के बाद पत्नी ‘सुनेत्रा पवार’ होंगी महाराष्ट्र की नई डिप्टी CM, जानिए कब लेंगी शपथ

Sunetra Pawar Deputy CM महाराष्ट्र के दिग्गज नेता अजित पवार के निधन के बाद राज्य का डिप्टी सीएम कौन होगा? इसका फैसला आज हो गया है। दिवंगत नेता अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और पारिवारिक सलाहकार नरेश अरोड़ा के बीच आज मीटिंग हुई है। सुनेत्रा पवार, पार्थ, जय पवार और नरेश अरोड़ा के बीच ये मीटिंग बारामती में हुई है।

 

सुनेत्रा पवार होंगी नई डिप्टी सीएम

अजित पवार के निधन के बाद पवार परिवार का क्या फैसला है? ये सब सलाहकार नरेश अरोड़ा मुंबई के नेताओं को बताएंगे। इस बीच आज देर रात या सुबह सुनेत्रा पवार मुंबई आ सकती हैं। इस बीच, सूत्रों के हवाले से डिप्टी सीएम का नाम सामने आ गया है। अजित पवार की पत्नी एवं राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम बनेंगी।

 

 

कल ही होनी है डिप्टी सीएम की शपथ

सूत्रों के अनुसार, शनिवार 2 बजे राष्ट्र्वादी कांग्रेस (NCP) के विधायक दल की बैठक होगी। ये बैठक विधान भवन में होगी। सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। शाम 5 बजे सुनेत्रा पवार राज्यपाल भवन में उप मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) पद की शपथ लेंगी।

 

प्रफुल पटेल हो सकतें हैं NCP के अध्यक्ष

सूत्रों के मुताबिक, प्रफुल पटेल को एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद सौंपने पर मंथन किया जा रहा है। फिलहाल प्रफुल पटेल एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। प्रफुल पटेल दिवंगत नेता अजित पवार के बेहद करीबी नेताओं में से एक हैं।

 

read more Raigarh News: गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

 

बुधवार को विमान हादसे में हुई थी मौत

Sunetra Pawar Deputy CMबता दें कि अजित पवार का बुधवार को एक दुखद विमान हादसे में निधन हो गया। यह हादसा बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हुआ, जिसमें विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। अजित पवार, जिन्हें महाराष्ट्र की राजनीति में ‘दादा’ के नाम से जाना जाता था। वह महाराष्ट्र की राजनीति का एक मजबूत स्तंभ थे। वे महाराष्ट्र में कई बार उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रह चुके थे

Related Articles

Back to top button