मनोरंजन

Ek din first look: ‘एक दिन’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, साई पल्लवी के साथ रोमांस करेंगे जुनैद खान..

Ek din first look आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म एक दिन का पोस्टर लॉन्च हो चुका है. इस फिल्म में जुनैद के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी. महाराज और लवयापा जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके जुनैद खान की फिल्म एक दिन आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. बता दें कि जुनैद खान ने साल 2024 में महाराज फिल्म से मेल एक्टर के तौर पर अपना डेब्यू किया था.

 

 

आज यानी 15 जनवरी को लॉन्च किए गए फिल्म के पोस्टर में जुनैद और साई पल्लवी बर्फबारी में रोमाांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में दोनों एक्टर्स स्नोफॉल में आइसक्रीम खाते हुए नजर आ रहे हैं. आमिर खान प्रोडक्शन द्वारा शेयर किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ‘जिंदगी की उथल-पुथल में, प्यार तुम्हें ढूंढ लेगा… एक दिन’

 

read more Air India news: बड़ा विमान हादसा टला; Air India फ्लाइट में कंटेनर फंसने से प्लेन का इंजन खराब… बाल-बाल बच्चे सभी यात्री

 

कब रिलीज होगी फिल्म

जुनैद खान की फिल्म एक दिन 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं फिल्म का टीजर 16 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. बता दें कि ‘एक दिन’ के डायेरक्टर सुनील पांडे हैं. ‘एक दिन’ की कहानी स्नेहा देसाई और स्पनंद मिश्रा ने लिखी है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर मंसूर खान, आमिर खान और अपर्णा पुरोहित हैं. वहीं म्यूजिक राम संपत का है और लिरिक्स इरशाद कामिल के हैं.

 

Ek din first lookफिल्म के पोस्टर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन भी सामने आए हैं. एक यूजर ने लिखा- एक दिन और मेरे राहो, अब साई पल्लवी की फिल्म का इंतजार नहीं कर सकते. दूसरे ने लिखा- जुनैद भाई से मोहब्बत है. एक अन्य ने लिखा- जुनैद खान को मेरी तरफ से ऑल द बेस्ट. वहीं एक यूजर ने लिखा- भाई साई पल्लवी है. फैंस के कमेंट्स से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button