बिजनेस

Air India news: बड़ा विमान हादसा टला; Air India फ्लाइट में कंटेनर फंसने से प्लेन का इंजन खराब… बाल-बाल बच्चे सभी यात्री

Air India news दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बड़ी अनहोनी टल गई। एयर इंडिया के A350 विमान के इंजन में अचानक एक बैगेज कंटेनर फंस गया, जिससे इंजन को नुकसान पहुंचा। घटना के बाद विमान को तुरंत सुरक्षित जगह पर रोक दिया गया। राहत की बात ये रही कि सभी यात्री और क्रू सुरक्षित रहे। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

क्या है पूरा मामला?

एयर इंडिया की फ्लाइट AI101, जो दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही थी, ईरानी एयरस्पेस बंद होने की वजह से दिल्ली लौट आई थी। लैंडिंग के बाद जब विमान टैक्सी कर रहा था, तभी घने कोहरे में विजिबिलिटी कम होने से एक बैगेज कंटेनर इंजन में चला गया। इससे दाहिने इंजन को नुकसान हुआ और विमान को तुरंत रोकना पड़ा।

 

Read more 

 

कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

सुबह के समय दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरा इतना घना था कि ग्राउंड विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। इसी दौरान विमान का इंजन कंटेनर को खींच बैठा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि विमान रनवे पर खड़ा है और उसके आसपास ग्राउंड स्टाफ मौजूद है।

 

वीडियो हुआ वायरल

विमान में सवार एक यात्री ने घटना के बाद का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें विमान को टारमैक पर खड़ा देखा जा सकता है। आसपास ग्राउंड स्टाफ मौजूद है और इंजन को हुए नुकसान की झलक भी वीडियो में दिख रही है। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा तेज हो गई।

 

 

एयर इंडिया का बयान

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, “फ्लाइट AI101, जो दिल्ली से न्यूयॉर्क (JFK) जा रही थी, टेकऑफ के थोड़ी देर बाद ही ईरानी एयरस्पेस बंद होने की वजह से वापस दिल्ली लौट आई। लैंडिंग के बाद जब विमान टैक्सी कर रहा था, तभी घने कोहरे में एक बाहरी चीज इंजन में चली गई और दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा।”

 

Read more Bijapur Naxalites surrender: छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण! 1 करोड़ 41 लाख रुपए के इनामी 52 नक्सलियों का सरेंडर

 

जांच और मरम्मत तक रोक

एयर इंडिया ने विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया है। इंजन को हुए नुकसान की पूरी तकनीकी जांच की जाएगी और जरूरी मरम्मत के बाद ही विमान को दोबारा उड़ान की इजाजत दी जाएगी। एयरलाइन ने संकेत दिए हैं कि इस वजह से कुछ A350 रूट्स पर अस्थायी असर पड़ सकता है।

 

यात्रियों के लिए विकल्प

Air India newsएयर इंडिया ने कहा है कि जिन यात्रियों की यात्रा इस घटना से प्रभावित हुई है, उन्हें वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था या रिफंड का विकल्प दिया जा रहा है। एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और भरोसा दिलाया है कि उनकी मदद की जा रही

Related Articles

Back to top button