Tu Yaa Main Teaser Out: शनाया और आदर्श की फिल्म ‘तू या मैं’ का टीजर हुआ आउट, जानें कब होगी रिलीज

Tu Yaa Main Teaser Out बॉलीवुड में 90 के दशक के हीरो रहे संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने बीते साल 2025 में फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से डेब्यू किया था और ये फिल्म महाफ्लॉप साबित हुई थी। अब शनाया एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ने आ रही हैं और उनकी फिल्म ‘तू या मैं’ का टीजर आज 9 जनवरी को रिलीज हो गया है। इस फिल्म में शनाया की जोड़ी आदर्श गौरव के साथ जमी है और इस फिल्म को ‘विजॉय नांबियार’ डायरेक्ट कर रहे हैं। विजॉय इससे पहले वजीर जैसी शानदार कहानी कह चुके हैं जिसमें अमिताभ बच्चन ने भी लीड रोल निभाया था। शनाया की बीते साल रिलीज हुई फिल्म आंखों की गुस्ताखियां फ्लॉप रही थी और फिल्म में उनकी जोड़ी विक्रांत मैसी के साथ जमी थी जो लोगों को कोई खास पसंद नहीं आई। अब शनाया और आदर्श गौरव की फिल्म ‘तू या मैं’ 13 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी
टीजर में फिल्म की कहानी की झलकियां देखने को मिल रही हैं जिसमें आदर्श गौरव एक रैपर के किरदार में दिख रहे हैं। वहीं शनाया कपूर भी इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के साथ लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रही हैं और ग्लैमरस किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म को आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है जो ‘रांझणा’ और ‘तेरे इश्क में’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। कहानी की ज्यादा डिटेल फिल्म के ट्रेलर के साथ देखने को मिलने वाली है। अब देखना होगा कि क्या शनाया कपूर इस फिल्म से लोगों के बीच अपनी पहचान बना पाती हैं या नहीं।
फ्लॉप रही थी डेब्यू फिल्म
Tu Yaa Main Teaser Outबता दें कि शनाया कपूर फिल्मी परिवार से आती हैं और उनके पिता संजय कपूर भी अपने समय के हीरो रहे हैं। हालांकि बाद में उनकी फिल्में फ्लॉप रहीं और उन्होंने लीड रोल्स से दूरी बना ली। बीते दिनों मर्डर मुबारक जैसी फिल्मों में हमने संजय कपूर को देखा है लेकिन अब वे खास तरह के किरदारों में ही नजर आते हैं। वहीं अब उनकी बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में अपनी जमीन तलाश रही हैं। हालांकि शनाया की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ बीते साल रिलीज हुई थी और इस फिल्म में विक्रांत मैसी उनके हीरो रहे थे। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी और बुरी तरह फ्लॉप रही थी। अब शनाया की ये दूसरी फिल्म है और आदर्शन गौरव के साथ उनकी जोड़ी जमी है। फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



