बिजनेस

UPI For Children: RBI ने किया बड़ा ऐलान, अब बच्चे भी बिना बैंक अकाउंट के कर सकेंगे UPI Payment.

UPI For Children: भारतीय रिजर्व बैंक ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके बाद बच्चे भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। बच्चे ये पेमेंट आम यूजर्स की तरह करेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें बैंक अकाउंट खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

 

बच्चे कैसे करेंगे यूपीआई पेमेंट?

आरबीआई से परमिशन मिलने के बाद अब Junio Payments यूपीआई से लिंक्ड डिजिटल वॉलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके लॉन्च होने के बाद बच्चे आम यूजर्स की तरह क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकेंगे। ये पेमेंट वॉलेट से होगा, जो माता-पिता के बैंक अकाउंट से लिंक होगा।

 

माता-पिता के पास होगा पूरा कंट्रोल

जूनियो एक फिनटेक प्लेटफॉर्म है, जो बच्चों को पैसों का सही से इस्तेमाल करने का तरीका सिखाता है। इस ऐप का पूरा कंट्रोल माता-पिता के पास होता है और वो उसे रिचार्ज करके उसकी लिमिट भी तय करेंगे। इसके साथ ही वो हर ट्रांजेक्शन की मॉनिटरिंग भी कर सकेंगे।बता दें कि आगे चलकर इस ऐप में और नए फीचर्स जुड़ सकते हैं। Junio Payments और NPCI मिलकर ऐसी सुविधाएं ला सकते हैं, जिनसे बच्चे अपने वॉलेट से सीधे पैसे निकाल सकेंगे या उसमें सेविंग प्लान जोड़ सकेंगे। इससे बच्चों को धीरे-धीरे पैसों को सही तरीके से इस्तेमाल करना और बचत करना सीखने का मौका मिलेगा

 

Read more Chhatisgarh Samachar: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के समूह अध्यक्ष राज प्रकाश व्यास ने की मुलाकात

 

 

माता-पिता भी इस सिस्टम से बच्चों के खर्चों पर नजर रख पाएंगे और उन्हें सुरक्षित डिजिटल पेमेंट की आदत डाल सकेंगे। इस सुविधा से बच्चों के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना आसान, सुरक्षित और सीखने वाला अनुभव बन जाएगा। भारत में डिजिटल फाइनेंस को आगे बढ़ाने के लिए यह कदम एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।

 

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?

Junio UPI वॉलेट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत आसान और माता-पिता पर केंद्रित होगी। अभी यह सुविधा RBI की मंजूरी के बाद पूरी तरह लॉन्च होनी है, इसलिए पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन सामान्य तौर पर रजिस्ट्रेशन इस तरह हो सकता है:

 

बच्चों के लिए वॉलेट शुरू करने की जिम्मेदारी माता-पिता की होगी।

UPI For ChildrenRBI के नियमों के अनुसार, PPI वॉलेट सेट करने के लिए माता-पिता को अपनी पहचान (ID Proof) और पता (Address Proof) देना होगा।

इसके आधार पर न्यूनतम KYC (Know Your Customer) प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

KYC पूरा होने के बाद ही बच्चों के लिए वॉलेट सक्रिय होगा।

Related Articles

Back to top button