Liquor Shop Closed: इस हफ्ते दो दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें, जानिए क्या है वजह?

Liquor Shop Closed उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बिहार की सीमा से लगते 3 किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित शराब की दुकानें इस हफ्ते दो दिन बंद रहेंगी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि बिहार के सीवान व गोपालगंज जिलों में आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
इन दो तारीखों में बंद रहेंगी शराब की दुकानें
उन्होंने यहां बताया कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी अनुभाग-2 के पत्र के क्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, लोक शांति बनाए रखने एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देवरिया जिले में बिहार की सीमा से लगते 3 किलोमीटर की परिधि में स्थित शराब की सभी दुकानें 4 नवंबर की शाम 6 बजे से 6 नवंबर की शाम 6 बजे तक बंद रहेगी।
14 नवंबर को भी बंद रहेंगी शराब की दुकानें
बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि 14 नवंबर को भी मतगणना स्थल से तीन किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित शराब की सभी दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी।
दुकान खुली पाए जाने पर होगी कार्रवाई
Liquor Shop Closedजिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि उक्त अवधि में शराब की कोई भी दुकान खुली पाई जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी। (भाषा के इनपुट के साथ)


