छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ‘मोंथा’ का असर, अगले दो दिन तक इन जिलों में होगी भारी बारिश

CG Weather Update: बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात ‘मोंथा’ (Cyclone Montha) का असर अभी खत्म नहीं हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, बस्तर और सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।

 

मोंथा का अवशेष फिलहाल पूर्वी विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर निम्न दबाव के रूप में सक्रिय है, जो अगले 24 घंटों में पूर्वी मध्यप्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ सकता है।Kisan Loan Information

 

बड़े बचेली में सबसे ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में तेज से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। बड़े बचेली में सर्वाधिक 6 सेमी, भोपालपटनम में 4 सेमी, और कुसमी में 3 सेमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। वहीं, कुटरू, गंगालूर, भैरमगढ़, दुर्गकोंदल और नारायणपुर में 2 सेमी और जगदलपुर, औंधी, सामरी व कांसाबेल सहित कई स्थानों पर 1 सेमी वर्षा दर्ज हुई। राजधानी रायपुर में भी तड़के हल्की बारिश के बाद दिनभर बादल छाए रहे।

 

राजधानी में गिरी 3 डिग्री तापमान 

रायपुर में अधिकतम तापमान 3 डिग्री गिरकर 28°C के आसपास पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आज भी आसमान में बादल छाने और हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है। न्यूनतम तापमान 23°C तक रहने का अनुमान है, जिससे सुबह और शाम हल्की ठंडक महसूस की जा रही है।

 

Read more New Rules from 1st November: कल से आधार कार्ड से लेकर GST तक बदल जाएंगे 5 बड़े नियम, देखें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर?

 

 

कई जिलों में 3 घंटे का अलर्ट 

मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। जशपुर, बलरामपुर में बादल गरजने और तेज हवा (30–40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं रायगढ़, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में भी मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।

 

अगले दो दिन भी बरसेगा पानी 

CG Weather Updateमौसम विभाग के अनुसार, 30 अक्टूबर तक उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में मध्यम से भारी वर्षा का दौर जारी रहेगा। इसके बाद 31 अक्टूबर से बारिश में कमी आने की संभावना है। 1 नवंबर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ होने और तापमान में हल्की बढ़ोतरी के आसार हैं

 

Related Articles

Back to top button