देश

Latest News India: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन… श्रीनगर, सफापोरा, गांदरबल में तेज धमाकों की आवाज…

Latest News India अपनी हरकतों से बाज न आते हुए पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान द्वारा जम्मू के कई इलाकों में फायरिंग की गई है। श्रीनगर के कई इलाकों में 7 से 8 धमाकों की आवाजे भी आईं हैं। कश्मीर के सफाफोरा और गांदरबल इलाके में भी धमाकों की आवाज सुनी गई है। युद्धविराम के बावजूद जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी, अखनूर और उधमपुर के इलाकों में फाकिस्तान द्वारा लगातार फायरिंग की जा रही है।

 

कच्छ के पास देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन

कश्मीर के साथ ही गुजरात के कच्छ सीमा पर हरामी नाला और खावड़ा के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है। पाकिस्तान के युद्धविराम के उल्लंघन के बाद राजस्थान बाड़मेर में एयर रेड सायरन बजने लगे हैं। स्थानीय लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। पूरे इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया है।

एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराए ड्रोन

गुजरात, राजस्थान के कई इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद एयर डिफेंस सिस्टम ने इनकों मार गिराया है। पूरे इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया है। एयर रेज सायरन भी बजाए गए हैं। स्थानीय लोगों को अपने घरों में रहने और लाइट न जलाने का आदेश दिया गया है।

 

 

Read more Chhatisgarh News: राजभवन में आयोजित हुई सर्वधर्म सभा

 

आज ही हुआ था युद्धविराम पर समझौता

Latest News Indiaबता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम ही युद्धविराम पर समझौता हुआ है। दोनों देशों ने किसी भी तरह की फायरिंग और हवाई हमले न करने पर सहमति जताई थी। उसके कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने युद्धविराम के समझौते के उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में फायरिंग करके गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों में ड्रोन भी भेजे हैं।

Related Articles

Back to top button