Latest CG News: ASP अभिषेक माहेश्वरी के यहां CBI की दबिश, सील किए घर को कर रई है छानबीन ..

Latest CG News छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में महादेव सट्टा एप मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की कार्रवाई जारी है। बुधवार को हुई छापेमारी के बाद गुरुवार (Mahadev Satta AAP Case) को एक बार फिर CBI की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अभिषेक माहेश्वरी के कंचनबाग स्थित सनसिटी निवास पर पहुंची।
CBI ने बुधवार को APS अभिषेक माहेश्वरी (Mahadev Satta AAP Case) के घर पर छापा मारकर उसे सील कर दिया था। लेकिन, गुरुवार को दो वाहनों में पहुंची CBI की टीम ने सील तोड़कर फिर से जांच शुरू की। अधिकारियों के अनुसार, महादेव सट्टा एप से जुड़े डिजिटल सबूत और दस्तावेजों की तलाश की जा रही है।
एएसपी के घर दोबारा से हुई कार्रवाई
इस मामले में पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार (Mahadev Satta AAP Case) किया जा चुका है। CBI का संदेह है कि इस सट्टा ऐप के जरिए बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग की गई थी और कुछ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का भी इससे जुड़ाव हो सकता है। ASP माहेश्वरी के घर पर दोबारा हुई कार्रवाई से इस मामले में नए खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: LGS vs SRH Today IPL Match 2025: आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बिच हो सकता हाई स्कोरिंग मैच, ये होगी संभावित प्लेइंग-11
प्रदेश में सियासी पारा भी हुआ गर्म
Latest CG Newsइस बीच, कांग्रेस ने CBI-ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक (Mahadev Satta AAP Case) दबाव बताते हुए प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया है। पार्टी का आरोप है कि विपक्षी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। वहीं, BJP का कहना है कि यदि किसी ने कानून तोड़ा है तो जांच होनी चाहिए।



