BANK HOLIDAYS : मार्च में इतने दिन नहीं खुलेंगे बैंक, RBI ने जारी कि छुट्टीयों कि लिस्ट..नीचे देखे पूरा शड्यूल

BANK HOLIDAYS : इस महीने यानी मार्च में बैंक कई दिनों तक बंद रहने वाले हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक इस महीने देश के तमाम बैंक रविवार और शनिवार को मिला कर कई दिनों कि छुटियां पड़ेगी, यदि ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम करना है तो आप मोबाइल या ऑनलाइन बैंकिंग का सहारा ले सकते है साथ ही नीचे दिए गए लिस्ट से आप बैंकों में होने वाली छुट्टियों के बारे में आसानी से समझ सकते हैं।
Read More:Health Tips: इस ड्राई फ्रूट को पानी में भिगोकर खाने से मिलते हैं गजब के फायदे
RBI द्वारा जारी छुट्टीयों कि लिस्ट
*16 मार्च- रविवार के कारण इस दिन सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे।
*22 मार्च- चौथा शनिवार की वजह से इस दिन भी सभी बैंक क्लोज रहेंगे।
*23 मार्च- रविवार के कारण सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।
*27 मार्च- इस दिन जम्मू-कश्मीर में शब-ए-कद्र के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।
*28 मार्च- इस दिन जम्मू कश्मीर में जुम्मा-तुल-विदा मनाया जा रहा है। इसलिए
यहां के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहने वाले हैं।
*30 मार्च- इस दिन रविवार के कारण सभी बैंक क्लोज रहेंगे।
*31 मार्च- ईद-उल फितर के कारण लगभग सभी राज्यों के बैंक बंद रहने वाले हैं।
Read More:Summer Superfoods: गर्मीयों में डाइट में शामिल कर लें ये 5 सुपरफूड, हीट से मिलेगा राहत…
NOTE: हालांकि हिमाचल प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक खुले रहेंगे।