Mahua Maji Accident: महाकुंभ से लौटते वक्त राज्यसभा सांसद का भीषण सड़क हादसे की हुई शिकार, हालत गंभीर..

Mahua Maji Accident झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां JMM सांसद महुआ माजी की कार एक्सीडेंट हो गई है। बतायाा जा रहा है कि उनकी कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में सांसद महुआ माजी को गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में RIMS में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, घटना लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के होटवाग एनएच 75 के खुशबू ढाबा पास हुई है। जहां एक खड़ी ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि कार में जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माजी अपने परिवार के साथ महाकुंभ से लौट रही थी। इसी दौरान उनकी कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि सांसद महुआ माजी समेत पुत्र, बहू व चालक घायल हो गए। सांसद की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है
Mahua Maji Accidentहादसे के बाद सांसद महुआ माजी के बेटे सोमवित माजी ने कहा, “हम प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई…मेरी मां (महुआ माजी) और पत्नी पीछे की सीट पर थीं। मैं कार चला रहा था और करीब 3:45 बजे मुझे नींद आ गई और कार कहीं टकरा गई। कार के अंदर धुआं था और हम बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे।”