MP Dhar Accident: भीषण सड़क हादसा, गैस टैंकर ने कार-पिकअप को मारी जोरदार टक्कर, 7 लोगों की दर्दनाक मौत..

MP Dhar Accident: मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार, 12 मार्च की रात 11 बजे रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप में सवार तीन और कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हो गए हैं।
बदनावर- उज्जैन फोरलेन रोड पर हुआ हादसा। जिसमें एक गैस टैंकर ने पिकअप और कार में टक्कर मार दी।
आधार कार्ड से हुई पहचान
कार सवार दो लोगों की जेब से आधार मिले हैं। इनकी पहचान अनिल व्यास निवासी नामली जिला रतलाम और गिरधारी मखीजा निवासी मंदसौर के रूप में हुई है। सभी शवों को बदनावर सिविल अस्पताल लाया गया है। यहां गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
कार- पिकअप में फंसे लोगों का क्रेन से निकाला
हादसा इतनी भीषण था कि कुछ लोग कार और पिकअप में फंसे गए। बाद में क्रेन की मदद से सभी को निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और टीआई अमित सिंह कुशवाह मौके पर पहुंच गए।
टैंकर ने पहले पिकअप फिर कार को टक्कर मारी
जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे इंडेन गैस टैंकर क्रमांक GJ 34 AY 8769 उज्जैन की ओर जा रहा था। बदनावर-उज्जैन बायपास पर टैंकर रॉन्ग साइड पर चल रहा था। इसी दौरान टैंकर ने पहले बदनावर की ओर जा रहे पिकअप को टक्कर मारी।
इसके बाद उसके पीछे आ रही कार क्रमांक MP 14 CD 2552 को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वाहन टैंकर के नीचे घुस गया। पिकअप में पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई। दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया
कार सवार सभी चार लोगों की मौत
MP Dhar Accidentकार में चार लोग सवार थे। इनमें से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य को बदनावर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे रतलाम मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। रतलाम ले जाते समय रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। बताते हैं टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल है।