School Closed Latest News: 60 सरकारी स्कूलों पर लगा ताला, अब शिक्षकों का क्या होगा? सामने आई ये वजह…
![School Closed News](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2024/01/School-Closed-News.jpg)
School Closed Latest News : शिक्षा पर सरकार हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन क्या इसका लाभ जमीनी स्तर पर बच्चों को मिल रहा है? सतना जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो सरकारी स्कूलों की बदहाली और शिक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रही है। अकेले सतना जिले में 60 सरकारी स्कूलों पर ताला लगा दिए गए हैं यानी कि बंद कर दी गई हैं, क्योंकि इन स्कूलों में नामांकन शून्य हो चुका है। यानी अब यहाँ कोई छात्र नहीं पढ़ता। सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? हमारी टीम जब ग्राउंड पर पहुंची, तो हालात बेहद चौंकाने वाले थे।
जिले में 60 स्कूल में लगा ताला
सतना मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह नकटी गांव जहां पर प्राथमिक शाला एक नीम के पेड़ के नीचे लगाया जाता था। यह वही नीम का पेड़ है जहां बीते वर्ष तक स्कूल खुले आसमान के नीचे लगता था ग्रामीणों ने शासन से भवन की मांग की लेकिन मांग पूरी न होने के कारण अभिभावकों ने बच्चो का नाम सरकारी स्कूल से कटवा कर प्राइवेट में करवा लिया तो कुछ अभिभावकों ने दूर के सरकारी स्कूल में दाखिला करवाया लेकिन स्कूल दूर होने के कारण उन्हें रोज स्कूल जाने में दिक्कत हो रही। ऐसा ही एक और तस्वीर ग्राम पंचायत मदनी की है,, जहां भवन बेहद जर्जर था बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंताजनक स्थिति हो गई अभिभावकों ने विद्यालय से बच्चों का नाम कटवा लिया अब विद्यालय पर ताला लग गया है और भवन खंडहर में तब्दील हो गया। स्थानीय सरपंच पति शिक्षा का गिरा हुआ तारा भी विद्यालयों के बंद होने का एक कारण बता रहे है।
दर्जनों स्कूल बंद होने की कगार पर
School Closed Latest Newsजिले में 60 स्कूल ऐसे ही बंद हो चुके हैं और दर्जनों बंद होने की कगार पर है। कारण यही की कहीं भवन नही तो कहीं स्कूलों के जर्जर भवन से हादसों का डर। कहीं शिक्षकों नही तो कहीं शिक्षा का गिरा हुआ स्टार,, सरकारी स्कूलों की इस बदहाली के चलते अभिभावकों ने अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेजना शुरू कर दिया, लेकिन वहाँ की महंगी फीस अब उनकी जेब पर भारी पड़ रही है। अब सवाल उठता है कि गरीब का बच्चा कहां पढ़ेगा? क्योंकि सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं और प्राइवेट स्कूलों की फीस हर किसी के बस की बात नहीं।