CG Naxal News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता, 5 लाख के इनामी नक्सली कमांडर ने पत्नी के साथ किया सरेंडर..…
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2023/12/4-Naxalites-Arrested-in-CG.jpg)
CG Naxal News नक्सली संगठन में प्रेस कमांडर की भूमिका निभाने वाले माओवादी ने सरेंडर कर दिया. माओवादी कमांडर के साथ उसकी पत्नी ने भी आत्मसमर्पण किया. नक्सली दंपत्ति ने आईटीबीपी और मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी की पुलिस के सामने हथियार डाले. सरेंडर करने वाले प्रेस कमांडर पर पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. सरेंडर करने वाले पति पत्नी नक्सली हिंसा और बिना विचारधारा की चल रही लड़ाई से ऊब चुके थे.
नक्सली कमांडर ने पत्नी के साथ किया सरेंडर: सरेंडर करने वाले नक्सलियों के प्रेस कमांडर तुलावी ऊर्फ मलिंग लंबे वक्त से नक्सलियों के साथ जुड़ा रहा. 37 साल का मलिंग वामपंथी उग्रवाद समूह के प्रेस इकाई का काम देखता है. मलिंग की पत्नी भी कई सालों से नक्सल संगठन से जुड़ी रही है. दोनों के सरेंडर करने से मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में माओवादियों को तगड़ा झटका लगा है. नक्सल पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर लगातार नक्सली मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं.
कौन हैं सरेंडर करने वाला कमांडर: नक्सली कमांडर तुलावी माओवादियों के प्रेस इकाई का हेड रहा है. तुलावी ऊर्फ मलिंग साल 2008 से माओवादी संगठन से जुड़ा रहा है. नक्सलियों की ओर से प्रेस रिलीज जारी करना और पंपलेट बनाने का काम करता था. नक्सली कमांडर तुलावी साल 2013 से लेकर 2019 के बीच में माड़ डिविजन यानि अबूझमाड़ में शिक्षक के रुप में किया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक तुलावी को 2016 में माओवादियों के क्षेत्र समिति सदस्य के रूप में पदोन्नत किया गया. तुलावी को संगठन की ओर से मीडिया में बयान जारी करने के लिए 2020 से माड़ डिवीजन प्रेस यूनिट कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया है.
CG Naxal Newsपायम ओयम पर था 5 लाख का इनाम: पुलिस के मुताबिक कमांडर मलिंग की पत्नी पायम ओयम पर पर भी पांच लाख का इनाम घोषित था.