रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh Today News: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल पहुंचे स्ट्रांग रूम, तैयारियों का लिया जायजा

मशीनों के वितरण रूट, वितरण काउंटर तथा वाहनों के आवागमन हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Raigarh Today News:  रायगढ़, 6 फरवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने केआईटी गड़उमरिया स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल उपस्थित रहे।

Read More:Road Accident in Jaipur: भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस और कार टकराने से आठ लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग घायल…

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने मशीनों की कमीशनिंग की जानकारी ली। उन्होंने मशीनों के वितरण हेतु रूट, वितरण काउंटर, बैठक व्यवस्था, पेयजल तथा वाहनों के आवागमन हेतु आवश्यक बेरीकेटिंग की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मतगणना दिवस हेतु मशीनों के लाने हेतु आवश्यक रूट तथा मतगणना कक्ष में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सुरक्षा हेतु बल संबंधी व्यवस्थाएं, आगमन, निकासी तथा पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि राही, एडशिनल एसपी श्री आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला, एसडीएम श्री प्रवीण तिवारी, एसडीओ पीडब्लूडी श्री एम.एस.नायक सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button