"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Actor Rajesh Awasthi: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और BJP नेता राजेश अवस्थी का निधन....
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Actor Rajesh Awasthi: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और BJP नेता राजेश अवस्थी का निधन….

Actor Rajesh Awasthi  छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। मशहूर अभिनेता और छग फिल्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष राजेश अवस्थी का निधन हो गया है। हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है। राजेश अवस्थी भारतीय जनता पार्टी के साहित्यिक, सांस्कृतिक मोर्चा के संयोजक भी रह चुके हैं।

बता दें कि राजेश अवस्थी गरियाबंद जिले के अमलीपदर गांव के रहने वाले थे। उनके भाई प्रकाश अवस्थी भी छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता काम कर रहे हैं। राजेश के निधन से छालीबुड में शोक की लहर है। सिनेमा से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं राजनीति जगत के लोग उनके निधन पर शोक जताया है।

राजेश अवस्थी का निधन कैसे हुआ?

राजेश अवस्थी का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ।

राजेश अवस्थी किस फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे?

राजेश अवस्थी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता थे।

राजेश अवस्थी के परिवार में और कौन है जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है?

राजेश अवस्थी के भाई प्रकाश अवस्थी भी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता हैं।

राजेश अवस्थी की राजनीति में क्या भूमिका थी?

राजेश अवस्थी भारतीय जनता पार्टी के साहित्यिक और सांस्कृतिक मोर्चा के संयोजक रहे थे।

राजेश अवस्थी के निधन पर किस प्रकार की प्रतिक्रियाएं आई हैं?

Actor Rajesh Awasthiउनके निधन पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा और राजनीति जगत के लोग शोक जता रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button