रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh Today News: वार्डों में हो रहा EVM डेमो प्रदर्शन, मतदान के लिए जनसामान्य को किया जा रहा जागरूक

Raigarh Today News:  रायगढ़, 2 फरवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के तहत रायगढ़ नगर निगम सहित समस्त नगरीय निकायों में ईवीएम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जो आगामी 9 फरवरी 2025 तक चलेगा। जिसमें प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक नागरिकों को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की जानकारी दी जा रही है। ईवीएम जागरूकता अभियान के तहत रायगढ़ नगर निगम, नगर पालिका परिषद सहित सभी नगर पंचायतों के विभिन्न वार्डों में प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा ईवीएम डेमो का प्रदर्शन किया जा रहा है, ताकि जनसामान्य मतदान प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत हो सके। ईवीएम डेमो प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाना है। जिससे मतदाता निर्भीक और सटीक मतदान कर सकें।

*नगरीय निकाय में ईवीएम से होगा मतदान*
Raigarh Today News:    नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत 11 फरवरी 2025 को मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिसके तहत समस्त नगरीय निकायों में ईवीएम से मतदान होगा। जिसमें पहले महापौर या अध्यक्ष पद के लिए सफेल लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करना होगा, इसकी पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आएगी। इसी तरह पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करना होगा। जिसकी पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज आएगी, जिसका तात्पर्य होगा मतदान संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button