"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Share Market Crash: शेयर मार्केट में हाहाकार; Sensex 1258 अंक टूटा, निवेशों के करोड़ों रुपए डूबे..
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Share Market Crash: शेयर मार्केट में हाहाकार; Sensex 1258 अंक टूटा, निवेशों के करोड़ों रुपए डूबे..

Share Market Crash: शेयर बाजार निवेशकों के लिए आज काफी बुरा दिन रहा। हफ्ते का पहला कारोबारी दिन सोमवार बाजार हरे निशान में खुलने के बाद चीनी वायरस HMPV की भारत में एंट्री की खबर से भारतीय बाजार में जबरदस्त बिकवाली आई और देखते-देखते निवेशकों के आज 11 लाख करोड़ रुपये डूब गए। सेंसेक्स और निफ्टी 50 आज 1.5% से अधिक टूट गए। प्राइवेट बैंकों, एफएमसीजी शेयरों समेत तमाम सेक्टर के स्टॉक्स में बिवकाली रही। सबसे ज्यादा पिटाई मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स की हुई। वैसे लॉर्ज कैप स्टॉक्स भी इस गिरावट से बच नहीं पाए।

 

इस तरह निवेशकों के 11 लाख करोड़ डूबे 

आपको बता दें कि बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार यानी 3 जनवरी को 4.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक था। आज वह बिकवाली के दबाव में 4.38 लाख करोड़ रुपये रह गया। इस तरह निवेशकों के आज एक दिन में 11 लाख करोड़ रुपये डूब गए। आपको बता दें कि बीएसई सेंसेक्स आज 1258.12 अंक टूटकर 77,964.99 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 388.70 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 23,616.05 पर बंद हुआ

 

Read more Cg News: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल से नियद नेल्लानार योजना से मिल रहा है लाभ

 

सपोर्ट टूटने पर बढ़ेगी बिकवाली

Share Market Crashमार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निफ्टी और बैंक निफ्टी सपोर्ट पर आज बंद हुए। अगर यह सपोर्ट मंगलवार को टूटता है तो बाजार में और बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, पुलबैक आने पर तेजी लौट सकती है। हालांकि, तेजी जारी रहेगी, इसकी उम्मीद बहुत कम है। मार्केट में बिकवाली हावी है

Related Articles

Back to top button