देश

Family Death: इलेक्ट्रिक ब्लोअर बना मौत का कारण: एक ही घर के 5 लोगों की दम घुटने से मौत…

Family Death श्रीनगर के पांडेरेथान इलाके में रविवार देर शाम को एक एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। इसमें एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हुई है। मरने वालों में एक दंपत्ति और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। इस घटना पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी शोक जताया है।

मृतकों की पहचान 38 वर्षीय एजाज अहमद भट, 32 वर्षीय उनकी पत्नी सलीमा, और उनके तीन बच्चों तीन वर्षीय अरीब, 18 महीनों का हमजा और एक महीने के नवजात लड़के के रूप में की है

 

Read more Jammu Railway Division: PM Modi आज जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे..

 

 

कमरे में बेहोश था पूरा परिवार

Family Deathजैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्हाेंने घर के दरवाजे तोड़े तो परिवार के सभी पांच सदस्य अंदर बेहोश थे। आपातकालीन टीमों और पुलिस ने सभी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया पर सभी पांचों को मृत घोषित कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button