देश

विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, महिलाओं को अब हर महीने मिलेगी 1000 रुपये, जल्द कराना होगा ये काम

Delhi News Arvind Kejriwa

देश कि राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के ऐलान पहले  ये नई योजना की शुरुआत की है। उन्होंने आज एक कार्यक्रम में महिला सम्मान योजना लॉन्च की। इस दौरान उन्होंने कहा अब दिल्ली की प्रत्येक महिला को हर महीने 1 हजार रुपये मिलेंगे। केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने वादा किया था कि हर महिला को 1000 रुपये डाले जाएंगे, आज कैबिनेट ने प्रस्ताव पास कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली में ये योजना लागू हो गई है। ये ऐलान हमने मार्च में किया था, लेकिन इन लोगों ने एक फर्जी केस में मुझे जेल भेज दिया था। मुझे खुशी है कि हमारी मेहनत से आज हमने ये काम पूरा कर लिया है।

Read More:Cg News: बड़ी सफलता! सुरक्षा बलो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, इतने आतंकी हुए ढेर…सर्च ऑपरेशन जारी

इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओ को कराना होगा ये काम 

आप के संयोजक ने हजारों महिलाओं की मौजूदगी में कहा महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जो महिलाएं रजिस्ट्रेशन करेंगी, उनके खाते में हर महीने हजार रुपये आना शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा महिलाएं परिवार चलाती है, बच्चों को अच्छे संस्कार देती हैं। बच्चों को बड़ा बनाती हैं। इस काम में अगर हम थोड़ी बहुत उनकी मदद कर सकें तो हम अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं।

Delhi News Arvind Kejriwa

दिल्ली के पूर्व सीएम उठाया बड़ा कदम और कही ये बात 

दिल्ली के पूर्व सीएम ने आगे कहा कुछ लोग कह रहे थे ये हो ही नहीं सकता। मैं बता दूं केजरीवाल जो ठान लेता है, वह करके रहता है, फिर मुझे कोई ताकत रोक नहीं सकती। दिल्ली के मेरे 2 करोड़ लोगों के साथ मिलकर हम बड़ी से बड़ी अड़चन पार कर सारे काम करवा लेते हैं।

Read More:Jio यूजर्स की हुयी मौज! मात्र इतने रुपए से कम में 3 रिचार्ज प्लान्स, जिसमें 1.5GB डेटा के साथ काफी कुछ का उठाये फायदा!

केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना.

केजरीवाल ने कहा बीजेपी वाले कहते हैं कि पैसा कहां से आएगा? मैं बीजेपी से कहता हूं मैं अकाउंट का जादूगर हूं, मुझे पता है पेसे कहां से लाने हैं। पैसे कहां बचाने हैं और कहां पर खर्च करने हैं। तुम चिंता मत करो। मैंने आज से हजार रुपये हर महीने देने की शुरुआत कर दी हैं।

Related Articles

Back to top button