Cg News: छत्तीसगढ़ मे मौसम विभाग ने फिर जारी की चेतावनी, पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Cg News रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में बीती रात से बारिश हो रही है, जिसके बाद तापमान में गिरावट आई है। वहीं, बारिश के बाद घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते विजिबिलिटी कम हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के अधितकर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी संभावना है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज यानि 9 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। बारिश के बाद तापमाना में गिरावट भी देखने को मिलेगी। बताया गया कि प्रदेश में आगामी दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार तपमान में 4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।
Read more : Aaj Ka Rashifal : नौकरी और व्यापार में लाभ के बन रहे अच्छे योग, पढ़े आज का अपना राशिफल
ताजा जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले में कल देर रात से रुक रुककर बारिश हो रही है, जिसके बाद घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के चलते सड़क पर विजिबिलिटी कम हो गई है, जिसके चलते आवागमन बाधित हो सकता है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ वज्रपात हो सकता है। रायपुर में आज बादल रहने और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूतनम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है।
Cg News बताया जा रहा है कि एक पश्चिमी विक्षोभ 70 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 4.5 किमी ऊंचाई तक ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में तथा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर एक द्रोणिका के रूप में स्थित है। इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से प्रचूर मात्रा में नमी आने की संभावना है, जिसके कारण प्रदेश के अनेक जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।