धर्म
Navratri Day 5 Wishes: नवरात्रि के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता इस तरह आराधना,जाने माँ का भोग
नवरात्रि के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता इस तरह आराधना
Navratri Day 5 Wishes: नवरात्रि के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता इस तरह आराधना,जाने माँ का भोग
स्कंदमाता का स्वरूप
मां दुर्गा का ये स्वरूप देखने के बाद आप इस पर से नजरें नहीं हटा सकते। स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं, जिससे वो दो हाथों में कमल का फूल थामे दिखती हैं। एक हाथ में स्कंदजी बालरूप में बैठे हैं और दूसरे से माता तीर को संभाले हैं। मां स्कंदमाता कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं। माता के इस स्वरूप का आसन भी शेर ही है।