देश

Bihar News: बंदूक की नोक पर बैंक मे लाखों रुपए लेकर फरार हुए लूटेरें, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप

Bihar News पटना। : बिहार के पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। लूट की इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में घुसकर 21 लाख रुपए लेकर फरारा हो गए हैं।

बताया गया कि, बिहार की राजधानी पटना में दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र की शाखा पर इन शातिर लूटेरों ने सुबह के समय बैंक खुलने के बाद अपना निशाना बनाया। इतना ही नहीं इन बदमाशों ने बैंक मैनेजर सहित वहां मौजूद स्टाफ पर पिस्टल तानकर सभी को बंधक बना लिया था और बंदूक की नोक पर लॉकर खुलवाकर 21 लाख रुपए बोरे में भरकर फरारा हो गए। इसके साथ ही इन शातिर लूटेरों ने जाते हुए बैंक में लगे सीसीटीवी का डीबीआर भी उखाड़कर ले गए।

Bihar News वहीं शिकायत मिलके के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। दिनदहाड़े लूट की इस बड़ी वारदात से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जानकारी ले रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

 

 

Related Articles

Back to top button