बिज़नेसमैन पति ने दिया दिखा दूसरी बार टूटी शादी देखे
उनकी दूसरी शादी भी टूट चुकी है
दलजीत कौर टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस है
मार्च 2023 में ही एक्ट्रेस दलजीत कौर ने प्यार को एक और चांस देते हुए NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी
उनकी यह शादी भी लंबे वक्त तक नहीं चल सकी और 10 महीने बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गई
उनकी यह शादी भी लंबे वक्त तक नहीं चल सकी और 10 महीने बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गई
घर से निकाले जाने के बाद दलजीत कौर ने केन्या छोड़ दिया और अपने बेटे संग वापस आपने मायके मुंबई लौट आई
दलजीत कौर अब अकेले ही दर्द में बेटे संग जिंदगी गुजार रही हैं
उन्हें उम्मीद है कि आगे सब अच्छा होगा। इसी उम्मीद में दलजीत कौर ने एक पोस्ट शेयर की है
दलजीत कौर ने लिखा, 'आराम से बैठो और भगवान को चीजें हैंडल करने दो। जो हुआ वो सब ईश्वर ने भी देखा है