कम लागत में किसानो की एहमियत को बढ़ा देगी कुंदरू की खेती,जाने तरीका

कम लागत में किसानो की एहमियत को बढ़ा देगी कुंदरू की खेती,जाने तरीका किसान भाइयो यदि आप भी इन दिनों कोई उन्नत खेती कर अच्छा मुनाफा कमाने की सोच रहे हो तो कुंदरू की खेती करना आपके लिए बेस्ट होगा तो बने रहिये अंत तक देते है शानदार डिटेल-
कम लागत में किसानो की एहमियत को बढ़ा देगी कुंदरू की खेती,जाने तरीका

Read Also: Raider का जमा जमाया कारोबार ठप करेगी Hero की सबसे शानदार बाइक,देखे कीमत और स्पेसिफिकेशन
हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की आप कुंदरू की खेती कर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हो जी हां एक गांव के प्रगतिशील किसान राजू कुमार चौधरी महज 1 एकड़ में कुंदरू की खेती कर सालाना 20 लाख रुपए से अधिक की आमदनी कर रहे हैं.राजू चौधरी की पहचान कुंदरू उत्पादक किसान के रूप में है.वे कुंदरू की खेती के लिए जाने जाते हैं.राजू ने बताया कि कुंदरू एक ऐसी सब्जी है, जो साल के 10 महीने तक फलता है.दिसंबर और जनवरी महीने को छोड़कर अन्य सभी महीने में कुंदरू का उत्पादन होता है.वहीं अन्य कई सब्जियों की तुलना में कुंदरू की खेती आसान है ऐसे आप भी कुंदरू की खेती कर तगड़ा मुनाफा कमा सकते है।
कम लागत में किसानो की एहमियत को बढ़ा देगी कुंदरू की खेती,जाने तरीका
किसान भाइयो यदि आप कुंदरू की खेती करना चाहते है तो उन्हें बीज को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है.कोई भी किसान सरफुद्दीनपुर पंचायत के चखेलाल गांव स्थित उनकी दुकान से बीज ले सकता है।
कम लागत में किसानो की एहमियत को बढ़ा देगी कुंदरू की खेती,जाने तरीका

किसान भाइयो हम आपको बता दे की एक कट्ठे में हर चौथे दिन एक क्विटल कुंदरू का उत्पादन किया जा सकता है ऐसे में किसान सलाना 70 से 80 क्विटल कुंदरू का उत्पादन एक साल में कर सकता है जिसकी बाजार में कीमत 1.50 लाख से अधिक है वही यदि आप एक एकड़ में कुंदरू की खेती करते है तो आप सलाना 20 से 25 लाख रुपए कमा सकते है।



