Oppo और Vivo का मार्केट ठप करने आया Redmi का सबसे सॉलिड फ़ोन,देखे स्पेसिफिकेशन आइये आज हम आपको बताते है इस स्मार्टफोन के बारे में जिसका नाम है Redmi K70 Ultra स्मार्टफोन जो लांच होते ही मचाएगा तबाही तो बने रहिये अंत तक देते है शानदार डिटेल-
Oppo और Vivo का मार्केट ठप करने आया Redmi का सबसे सॉलिड फ़ोन,देखे स्पेसिफिकेशन
![]()
Read Also: ढिंचक लुक में कहर ढा रही New Yamaha R15 v4,देखिये इंजन की शानदार पेशकश
Redmi K70 Ultra स्मार्टफोन के फीचर्स
अद्भुत फीचर्स: अगर हम बात करें Xiaomi के इस दमदार स्मार्टफोन के बारे में तो यह स्मार्टफोन काफी ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है। इसमें मिलने वाले अद्भुत फीचर्स लोगों के मनों में उम्मीद जाता रहे हैं। जिनमें से कुछ का खुलासा पहले ही सामने हो चुका है। लेकिन कुछ आधिकारिक तौर पर कंपनी ने इसे कोई अपडेट नहीं दिया है। कंपनी फोन के एक वेरिएंट 24 जीबी राम के साथ लॉन्च करेगी जिसकी पुष्टि चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने किया है। तो आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी।
लांच डेट: अपनी लॉन्च से बेहद करीब फोन के लोन से पहले स्वामी ने एक और घोषणा की है। जिसकी मुताबिक Redmi K70 Ultra का 24 जीबी रैम वेरिएंट भी बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इसमें ITHome के मुताबिक कंपनी इस फोन में 1TB का स्टोरेज स्पेस देगी। हाल ही में वेबसाईट पर ऑनलाइन सवालों का जवाब देते हुए Xiaomi के एक वरिष्ठ अधिकारी वांग टेंग ने कहा कि फोन का 24GB रैम और 1TB (1024GB) स्टोरेज वाला वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा।
Oppo और Vivo का मार्केट ठप करने आया Redmi का सबसे सॉलिड फ़ोन,देखे स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: अगर हम बात करें इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो भारतीय बाजारों में अभी तक इसके कुछ-कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं और कंपनी का दावा है कि उसे जल्द ही लॉन्च करने के पहले इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी जानकारी को लीक करने वाला है। इस स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिपसेट होगा। इतना ही नहीं, यह फोन नेक्स्ट-जेनरेशन 1.5K C8+ डायरेक्ट डिस्प्ले वाला पहला स्मार्टफोन होगा। स्क्रीन में संकीर्ण बेज़ेल्स होंगे। फोन में पीछे की तरफ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) फीचर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने की संभावना है। कंपनी ने कल फोन के दूसरे संस्करण की पुष्टि की।
बैटरी: अगर हम बात करें इस स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की तो भारतीय बाजारों में इसे 5500 एम की बड़ी बैटरी के साथ लांच किया जाएगा। इसके अलावा ऐसा कहा जा रहा है कि फोन में खास कूलिंग सिस्टम होने वाला है। कुछ रिपोर्टर्स की माने तो यूजर्स को फोन पर बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिल सकता है। इस प्रदर्शन बेंचमार्क, फ्रेम दर और रिज़ॉल्यूशन स्तर के मामले में सबसे अच्छा गेमिंग फोन कहा जाता है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। स्मार्टफोन को 5500 एमएएच की बैटरी द्वारा संचालित किया जा सकता है। साथ ही इस डिवाइस में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। नवीनतम अपडेट के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।