Hathras Case: हाथरस मामले मे SDM से लेकर कई बड़े अफसर हुए सस्पेंड
Hathras Case लखनऊ : हाथरस में भगदड़ के मामले में एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने SDM, CO समेत 6 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। सरकार ने SDM रविंद्र कुमार, CO आनंद कुमार के अलावा इंस्पेक्टर आशीष कुमार, तहसीलदार सुशील कुमार और चौकी इंचार्ज कचौरा मनवीर सिंह और पारा चौकी इंचार्ज बृजेश पांडे को सस्पेंड किया।
SIT की रिपोर्ट में हाथरस हादसे के लिए कार्यक्रम आयोजक को मुख्य जिम्मेदार तो बताया ही गया है, साथ ही स्थानीय प्रशासन की भी जवाबदेही तय की गई है। जांच समिति के रिपोर्ट के आधार पर योगी सरकार ने यह कार्रवाई की है। दो सदस्यीय जांच समिति द्वारा तैयार जांच रिपोर्ट में मुख्य तौर पर यह भी कहा गया है कि इस घटना में साजिश से इन्कार नहीं किया जा सकता है और इसमें गहन जांच की जरूरत है।
तथ्यों को छिपाकर ली थी अनुमति
Hathras Case SIT ने कहा- SDM, CO, तहसीलदार, इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज ने अपनी जिम्मेदारी में लापरवाही की। SDM ने बिना कार्यक्रम स्थल का मुआयना किए अनुमति दी। सीनियर अफसरों को भी जानकारी नहीं दी। घटनास्थल पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी नहीं थी। रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई कि भोले बाबा के कार्यक्रम के आयोजकों ने तथ्यों को छिपाकर कार्यक्रम की अनुमति ली। आयोजकों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस को कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण से रोकने का प्रयास किया। हादसे के बाद आयोजक मंडल के सदस्य घटनास्थल से भाग गए।