"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – MP Kisan App से अब किसानों को घर बैठे मिलेगा योजनाओं का लाभ, यहां से करें DOWNLOAD
सरकारी योजना

MP Kisan App से अब किसानों को घर बैठे मिलेगा योजनाओं का लाभ, यहां से करें DOWNLOAD

MP Kisan App से अब किसानों को घर बैठे मिलेगा योजनाओं का लाभ, यहां से करें DOWNLOAD, हम आपको बता दे की कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि किसान अब कहीं से भी और ऑनलाइन सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप सरकार किसानों के हित में नित नए नवाचार कर रही है।

हम आपको बता दे की इसी क्रम में किसान घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। किसान बीज और सूक्ष्म पोषक तत्व, पाइपलाइन, स्प्रिंकलर, ड्रिप डेमोस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। यहां से एप डाउनलोड करें (एमपी किसान एप) उप संचालक कृषि आनंद कुमार बड़ोनिया ने बताया कि अब किसान अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर एमपी किसान एप के माध्यम से घर बैठे ही पंजीयन या आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung की मुश्किलें बढ़ाने आया Oppo A78 5G स्मार्टफोन, धांसू कैमरा क्वालिटी और पॉवरफुल बैटरी के साथ देखे कीमत 

 

इसके लिए किसान गूगल प्ले स्टोर से एमपी किसान एप 2.5.9 वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं और कृषि विभाग की जिस भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उसके लिए घर बैठे ही पंजीयन करा सकते हैं। इस ऐप को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है…⇓

MP Kisan App – Apps on Google Play

अधिकारियों को जारी निर्देश (MP Kisan App)

आयुक्त, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मध्य प्रदेश भोपाल ने बताया कि अब किसान कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ ऑनलाइन ही उठा सकेंगे। इस संबंध में प्रदेश के सभी मैदानी कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

ऐसे मिलेगा लाभ (MP Kisan App)

किसान का आवेदन क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी के पास ऑनलाइन दिखने लगेगा। यदि कृषि विस्तार अधिकारी आवेदन को स्वीकृत कर देते हैं तो वह आवेदन स्वतः ही ब्लॉक स्तर के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के पास ऑनलाइन पहुंच जाएगा। स्वीकृति के बाद किसान को कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

(MP Kisan App) डाउनलोड करने के निर्देश

हम आपको बता दे की कृषि उप संचालक ने बैतूल जिले के सभी मैदानी कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे किसानों से ऐप डाउनलोड करवाएं और ऑनलाइन आवेदन करवाएं तथा पोर्टल पर पंजीयन करवाएं, ताकि कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्रत्येक किसान तक पहुंच सके।

यह भी पढ़ें: Tata Punch के कारोबार को कम करने आई Maruti की धांसू कार, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

समस्या होने पर संपर्क करें (MP Kisan App)

MP Kisan App से अब किसानों को घर बैठे मिलेगा योजनाओं का लाभ, यहां से करें DOWNLOAD, किसानों को एमपी किसान ऐप स्वयं डाउनलोड करना चाहिए, यदि कोई समस्या आती है तो अपने क्षेत्र के कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क करें, जो आपकी समस्या के समाधान के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे।

Related Articles

Back to top button